नए वर्ष से करोड़ों फोनों में काम नहीं करेगा व्हाट्सएप

लोकप्रिय मैसेजिंग एप ‘व्हाट्सएप’ करोड़ों ऐसे स्मार्टफोन में 2016 के अंत तक काम करना बंद कर देगा जिन्हें अपग्रेड नहीं कराया गया है

न्यूयॉर्क, आइएएनएस: लोकप्रिय मैसेजिंग एप ‘व्हाट्सएप’ करोड़ों ऐसे स्मार्टफोन में 2016 के अंत तक काम करना बंद कर देगा जिन्हें अपग्रेड नहीं कराया गया है। कंपनी का कहना है कि 2017 में कई पुराने फोन इस एप के लिए अनुपयोगी हो जाएंगे। ‘द मिरर’ में छपी खबर के मुताबिक, फेसबुक के मालिकाना हक वाला व्हाट्सएप अपनी तकनीक को और बेहतर बनाने जा रहा है, जो पुराने फोनों के अनुकूल नहीं होगी। अपनी सातवीं सालगिरह पर वाट्सएप ने यह घोषणा की है।
व्हाट्सएप प्रवक्ता का क्या है कहना?
व्हाट्सएप प्रवक्ता के हवाले से अखबार की रिपोर्ट कहती है, ‘ये मोबाइल उपकरण हमारी कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, लेकिन भविष्य के लिए हमें अपने एप में जिस तरह के फीचर जोड़ने हैं, इन फोनों में उस तरह की क्षमता नहीं है। हम अगले सात वर्षो के बारे में सोच रहे हैं, हम इस मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले अधिसंख्य लोगों के लिए अपने प्रयास केंद्रित करना चाहते हैं।’ कंपनी का कहना है, ‘यह फैसला लेना हमारे लिए काफी मुश्किल था, लेकिन यह सही फैसला है ताकि व्हाट्सएप के जरिये लोगों को अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों से संपर्क में रहने का बेहतर तरीका उपलब्ध कराया जा सके।’
व्हाट्सएप वीडियो कालिंग फीचर:
बता दें कि एप्पल के फेसटाइम और स्काइप से मुकाबला करने के लिए व्हाट्सएप ने पिछले महीने ही वीडियो कॉलिंग फीचर लांच किया है। व्हाट्सएप के डाटा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए वीडियो कॉलिंग का नया फीचर पूरी तरह इंक्रिप्टिड होगा, ताकि कोई भी कॉल को न सुन सके। यह कदम निजता की वकालत करने वालों की चिंता दूर करने के लिए उठाया गया है।
व्हाट्एप का दावा है कि दुनियाभर में 1 अरब से ज्यादा लोग उसके एप का इस्तेमाल करते हैं। अपने इन्हीं यूजर्स के लिए कंपनी ने साल की शुरुआत में एंड टू एंड एनक्रिप्शन को अपनाया था। जिससे किसी भी कंपनी या सरकार के लिए संदेश पढ़ना या कॉल सुनना तकनीकी तौर पर असंभव हो गया है।

Comments

Comments

Popular posts from this blog

Google WiFi is available now! (But you’ll have to wait)

नोकिया 3310 की नए अवतार में होने वाली है वापसी, एमडब्ल्यूसी 2017 में और नोकिया फोन होंगे लॉन्च

BIOGRAPHY of Sachin Tendulkar