नए अवतार वाले नोकिया 3310 हैंडसेट



नोकिया 3310 को लॉन्च किए जाने से पहले कीमत और डिज़ाइन लीक

ख़ास बातें

  • नए अवतार वाले नोकिया 3310 हैंडसेट के डिज़ाइन और कीमत का खुलासा
  • नया नोकिया 3310 पुराने वाले वेरिएंट जैसे ही मज़बूत बॉडी के साथ आएगा
  • नोकिया 3310 की कीमत 59 यूरो (करीब 4,000 रुपये) होने की खबर है
नोकिया ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन नोकिया 6 को जनवरी महीने में लॉन्च करके स्मार्टफोन मार्केट में तीन साल बाद आधिकारिक वापसी की। लेकिन इस डिवाइस को खास रणनीति के तहत सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया। और स्थानीय ग्राहकों ने एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए गए नोकिया डिवाइस को हाथों हाथ लिया। अब कंपनी की योजना मार्केट में नोकिया ब्रांड के कई और फोन उतारने की है। इनमें से एक फोन नोकिया 3310 होगा, नाम पुराना लेकिन अंदाज़ नया। अब एक ताज़ा रिपोर्ट से नए अवतार वाले नोकिया 3310 हैंडसेट के डिज़ाइन और कीमत का खुलासा हुआ है।

जानकारी वीटेकग्राफी द्वारा साझा की गई है। बताया गया है कि नया नोकिया 3310 पुराने वाले वेरिएंट जैसे ही मज़बूत बॉडी के साथ आएगा। यह एक फ़ीचर फोन होगा, लेकिन यह पुराने वेरिएंट से पतला और हल्का होगा। फोन डिस्प्ले भी बड़ा होगा और इसके साथ दिए गए फिज़िकल कीबोर्ड की बनावट थोड़ी अलग होगी। इसमें कलर डिस्प्ले भी होगा।

नोकिया 3310 की कीमत 59 यूरो (करीब 4,000 रुपये) होने की खबर है और इसे 26 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह लाल, पीले और हरे रंग में उपलब्ध होगा। वहीं, मोबाइलटुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि एचएमडी ग्लोबल इंग्लैंड के मार्केट में इसे बेचने के लिए कारफोन वेयरहाउस के साथ साझेदारी करेगी।
फिनलैंड की यह कंपनी रविवार के इवेंट में चार नए फोन से पर्दा उठा सकती है। नोकिया 3310 के नए वेरिएंट के अलावा नोकिया 3 और नोकिया 5 को पेश किए जाने की उम्मीद है। ये बजट सेगमेंट के फोन होंगे। नोकिया 6 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। एचएमडी ग्लोबल ने जानकारी दी है कि यूट्यूब और फेसबुक पर इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा

Comments

Comments

Popular posts from this blog

Google WiFi is available now! (But you’ll have to wait)

Google launches Trusted Contacts app to keep family and friends updated on your personal safety

नोकिया 3310 की नए अवतार में होने वाली है वापसी, एमडब्ल्यूसी 2017 में और नोकिया फोन होंगे लॉन्च