नए अवतार वाले नोकिया 3310 हैंडसेट
ख़ास बातें नए अवतार वाले नोकिया 3310 हैंडसेट के डिज़ाइन और कीमत का खुलासा नया नोकिया 3310 पुराने वाले वेरिएंट जैसे ही मज़बूत बॉडी के साथ आएगा नोकिया 3310 की कीमत 59 यूरो (करीब 4,000 रुपये) होने की खबर है नोकिया ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन नोकिया 6 को जनवरी महीने में लॉन्च करके स्मार्टफोन मार्केट में तीन साल बाद आधिकारिक वापसी की। लेकिन इस डिवाइस को खास रणनीति के तहत सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया। और स्थानीय ग्राहकों ने एचएमडी ग्लोबल द्वारा बनाए गए नोकिया डिवाइस को हाथों हाथ लिया। अब कंपनी की योजना मार्केट में नोकिया ब्रांड के कई और फोन उतारने की है। इनमें से एक फोन नोकिया 3310 होगा, नाम पुराना लेकिन अंदाज़ नया। अब एक ताज़ा रिपोर्ट से नए अवतार वाले नोकिया 3310 हैंडसेट के डिज़ाइन और कीमत का खुलासा हुआ है। जानकारी वीटेकग्राफी द्वारा साझा की गई है। बताया गया है कि नया नोकिया 3310 पुराने वाले वेरिएंट जैसे ही मज़बूत बॉडी के साथ आएगा। यह एक फ़ीचर फोन होगा, लेकिन यह पुराने वेरिएंट से पतला और हल्का होगा। फोन डिस्प्ले भी बड़ा होगा और इसके साथ दिए ग...